PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू और लोजपा के बीच छिड़ा घमासान कम नहीं हो रहा है. दोनों पार्टियों के बिच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ चिराग पासवान और उनकी पार्टी के नेता लगातार सीएम नीतीश के कार्यों की आलोचना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अब जेडीयू ने चिराग के ऊपर पलटवार शुरू कर दिया है. जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने इशारों ही इशारों में चिराग पासवान के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोला है. उन्होंने चिराग को बच्चा और बुतरू बताते हुए कोई भी टिप्पणी नहीं करने की बात कही. हालांकि उन्होंने बिना लिए बहुत कुछ ऐसा कह दिया, जिससे लोजपा में खलबली मचने वाली है.
जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने फर्स्ट बिहार झारखंड के साथ खास बातचीत में कहा कि "इस देश में बहुत सारे राजनीतिक राजकुमार हैं, जो दूसरे के कंधे पर बैठकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. उन्हें लगता है कि उनकी लंबाई बहुत बढ़ गई है. जब नीचे वाला कंधा झाड़ देता है तो ऐसे लोगों का नाक, दांत और मुंह सब टूट जाता है. तो ऊपर बैठे आदमी को अपने कद और औकात के बारे में पता चल जाता है."
विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के दांत टूटने के सवाल पर जेडीयू एमएलसी ने कहा कि "इस देश में जितने सारे राजनीतिक राजकुमार हैं. वंशवाद के पोषक हैं, उनका दांत टूटना तय है. नीतीश कुमार का चेहरा क्या है, ये बात बिहार या पूरे देश में किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. सीएम नीतीश ने सड़क, बिजली, पानी और लॉ एंड आर्डर के क्षेत्र में काफी काम किया है. उन्होंने अगड़ी और पिछड़ी जाती के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों का काफी ख्याल रखा है."
गुलाम गौस ने फर्स्ट बिहार झारखंड को आगे बताया कि "जब बरसात का मौसम आता है तो बहुत सारे मेंढक टर्र-टर्र करने लगते हैं. नीतीश के काम में कहीं चूक नहीं है. उनके नेतृत्व में निरंतर विकास हुआ है. नीतीश कुमार ने बिहार का चेहरा बदलने के लिए काम किया है. नीतीश के ही चेहरे पर चुनाव लड़ना है. चिराग जैसे बच्चा-बुतरू पर मैं कोई बात नहीं करूंगा"