अपनी जाति का प्रदेश अध्यक्ष बनने से कुशवाहा कार्यकर्ता फुल फॉर्म में, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ललन सिंह से भिड़े

अपनी जाति का प्रदेश अध्यक्ष बनने से कुशवाहा कार्यकर्ता फुल फॉर्म में, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ललन सिंह से भिड़े

PATNA : उमेश कुशवाहा को जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनकी जाति से आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा है. कुशवाहा समाज से आने वाले पार्टी के कार्यकर्ता फुल फॉर्म में नजर आए. हद तो तब हो गई जब राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए सांसद ललन सिंह मीडिया के सामने बैठे. तब कुशवाहा समाज का एक कार्यकर्ता उनसे भीड़ बैठा.


दरअसल कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए ललन सिंह मीडिया को संबोधित करने वाले थे. उनकी एक तरफ जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बैठे थे तो दूसरी तरफ से अशोक चौधरी लेकिन ललन सिंह की प्रेस वार्ता शुरू होने के पहले मंच पर कुशवाहा समाज से आने वाला एक कार्यकर्ता नए प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनाने जा पहुंचा.


पार्टी के नेताओं ने जब मना किया तो वह उमेश कुशवाहा को माला पहनाने की जिद करने लगा. ललन सिंह ने भी बीच में टोका-टोकी की तो यह कार्यकर्ता उनसे भिड़ गया. मीडिया के कैमरे के सामने काफी देर तक यह नजारा चलता रहा. आखिरकार उमेश कुशवाहा उठकर अपने समाज से आने वाले कार्यकर्ता के हाथों माला पहनी, तब जाकर मामला शांत पड़ा.


हद तो तब हो गई जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकलने के बाद गायघाट से आने वाले लक्ष्मीनारायण कुशवाहा ने आरोप लगाया कि पार्टी के अंदर पिछड़े समाज से आने वाले नेताओं की आवाज दवाई जाती रही है. मुट्ठी भर लोग पार्टी में अपना दबदबा चाहते हैं लेकिन अब उमेश कुशवाहा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं और अति पिछड़ा दलितों के नाम पर नीतीश कुमार के लिए हम सब मजबूती से काम करते रहेंगे. लक्ष्मीनारायण कुशवाहा ने बताया कि वह 28 साल से पार्टी का झंडा ढो रहे हैं और किसी के कहने भर से वह पीछे नहीं हट जाएंगे.