PATNA: पार्टी लाइन से अलग हटकर लगातार बयानबाजी करने वाले प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग तेज हो गई है. पार्टी से अलग स्टैंड लेकर विरोध करने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा पर एक्शन लेने की मांग जेडीयू विधायक ने की है.
सीवान से जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बाहर करने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की है. पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर विधायक श्याम बहादुर सिंह ने दोनों नेताओं पर जल्द से जल्द अनुशासनात्मक कार्रवाई करके पार्टी से बाहर कर देने की मांग नीतीश कुमार से की है.
इससे पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर बड़ा बयान दिया था. वशिष्ठ नारायण ने कहा था कि जेडीयू को अब दोनों ही नेताओं की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण नहीं है.