PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. सभी विधायक भी अपने-अपने इलाके में घूम रहे हैं और अपने काम का प्रचार-प्रसार रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के एक विधायक को जनता के बीच काफी फजीहत झेलनी पड़ी. दरअसल नाली नहीं बनाने को लेकर आक्रोशित जनता ने विधायक नाली में ही 'आईना' दिखा दिया.
कुर्था विधानसभा सीट से विजयी जेडीयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा गुरूवार को अपने क्षेत्र में घूमकर काम का प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हो गई, जिसने विधायक के काम को लेकर कई सवाल खड़ा किये. गांव में नाली नहीं बनने के कारण उस शख्स ने विधायक की जमकर फजीहत की और उन्हें खरी-खोटी सुनाई.
जब जेडीयू विधायक को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा, उस वक़्त वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. विधायक जी की बेइज्जती का यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह सोशल मीडिया में फ़ैल रहा है. वीडियो में नाराज व्यक्ति यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि विधायक को सिर्फ चुनाव के समय ही जनता की याद आती है.
जनता की नाराजगी देखकर जेडीयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा के पास भी कोई जवाब नहीं जुटा. विधायक ने कहा कि वह उसका काम करा देंगे. उन्होंने उस व्यक्ति को अपने पास मिलने के लिए भी बुलाया लेकिन उस शख्स ने मिलने से इंकार कर दिया और बोला कि हम नहीं आएंगे आपको हमारा काम कराना होगा.