गोपाल मंडल पर गिरेगी गाज.. JDU अब एक्शन के मूड में, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को बताया था वसूलीबाज

गोपाल मंडल पर गिरेगी गाज.. JDU अब एक्शन के मूड में, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को बताया था वसूलीबाज

PATNA : जेडीयू के बड़बोले विधायक के गोपाल मंडल के ऊपर गाज गिरनी अब तय मानी जा रही है. अब गोपाल मंडल के खिलाफ एक्शन की तैयारी में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद को वसूली बाज बताने वाले गोपाल मंडल के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. इस बात का भरोसा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिया है. उमेश कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी अपने नियमों और अनुशासन से चलती है अगर कोई अनुशासन तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.


जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि गोपाल मंडल में जो कुछ भी कहा है, वह नेतृत्व के संज्ञान में आ चुका है और जल्द ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बीते दिनों उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से वह प्रदेश कार्यालय नहीं आ रहे थे. लेकिन अब वह प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं. मेरे संज्ञान में यह सारी बात आ चुकी है और अब कार्रवाई होगी.


आपको याद दिला दें कि गोपाल मंडल लगातार बीजेपी के नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर मौजूद बीजेपी के नेता तारकेश्वर प्रसाद को उन्होंने वसूली बात कहते हुए यहां तक के आरोप लगा दिया था कि वह लाखों की रकम वसूली करके चले जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं गोपाल मंडल बिहार के पंचायती राज मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के ऊपर भी हमलावर रहे हैं. उन्होंने सम्राट चौधरी को कई बार हैसियत भी बताई है.


डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के ऊपर भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाने के बाद बीजेपी इस मामले पर खाता नाराज है. बीजेपी ने इस मामले में जेडीयू को मैसेज भी भिजवा दिया है और अब उमेश कुशवाहा जो कुछ कह रहे हैं. उसका मतलब यह है कि गोपाल मंडल को लेकर संभवत नीतीश कुमार तक बात पहुंची है. ऐसे में उनके खिलाफ अब एक्शन की तैयारी हो रही है.