ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

नीतीश के बवाली विधायक का नया कारनामा! सैकड़ों लोगों के बीच युवक को जड़ दिया जोरदार तमाचा, बोले- कौनों दूसरा को थोड़े.. हम तो अपने आदमी को थप्पड़ मारे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Dec 2023 01:15:42 PM IST

नीतीश के बवाली विधायक का नया कारनामा! सैकड़ों लोगों के बीच युवक को जड़ दिया जोरदार तमाचा, बोले- कौनों दूसरा को थोड़े.. हम तो अपने आदमी को थप्पड़ मारे

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। गोपाल मंडल पर जमीन कब्जा करने के साथ ही कई अन्य तरह के आरोप भी लगते रहे हैं। कभी वे ट्रेन में अंडरवियर पर नजर आते हैं तो कभी पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंच जाते हैं। गोपाल मंडल अपने नए कारनामे के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है।






दरअसल, भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। लोगों ने टायर जलाकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें की खबर मिलते ही जेडीयू विधायक गोपाल मंडल मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब लोग शांत नहीं हुए तो गोपाल मंडल आपे से बाहर हो गए और हंगामा कर रहे मृतक के परिजन को सैकड़ों लोगों के बीच थप्पड़ जड़ दिया।


इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही जदयू विधायक मृतक के परिजन को थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे गोपाल मंडल आपे से बाहर हो गए और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना भागलपुर के जीरो माइल चौक पर शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब की है। वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू विधायक ने अजब दलील देते हुए अपनी सफाई दी है।


जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से जब धप्पड़ कांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अजीब दलिल दी। उन्होंने कहा कि, 'नहीं-नहीं हम तो अपने आदमी को थप्पड़ मारे.. हमारे साथ जो आदमी था, हमको समझाने नहीं दे रहा था.. हमको खींचता था.. अपने आदमी को थप्पड़ मारे.. और कौनों उसके आदमी को थप्पड़ मारे हैं.. हम बेवकूफ हैं.. हमारा चुनाव होने जा रहा है.. हम एमपी और पार्लियामेंट का चुनाव लड़ेंगे और हम पब्लिक को थप्पड़ मारेंगे.. हमारे साथ जो हमारा आदमी था.. हमको समझाने नहीं दे रहा था..उसको मैंने थप्पड़ मारा'।


गोपाल मंडल ने आगे कहा कि, “हम बोले कि पांच लाख दिलवा देंगे.. बोले कि डीएम साहब आएंगे तब.. तो हम बोले कि एमएलए आ गए न.. तो बोले डीएम साहेब कौनों बड़का हैं.. हम सरकार के लोग हैं.. बिहार विधानसभा के सचेतक हैं.. हम आपको पांच लाख तो तुरंत दिलवा देंगे.. पहले पोस्टमार्टम हो.. एफआईआर हो.. दूसरी बात परिवहन विभाग से दिलवाएंगे.. करीब 15 से 20 लाख दिलवाएंगे.. वह केला बेचकर 15 से 20 हजार रुपया पर मंथ कमाता था.. और 6 बेटी उसको है.. अगर 15-20 लाख दिलवा देते हैं सभी बेटी को तो शादी-विवाह हो जाएगा”।