Bihar News: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं बढ़ी, भीषण आग लगने से 15 घर जलकर राख; लाखों की संपत्ति स्वाहा Bihar Crime : लूट के लिए अब नए तरीके अपना रहे शातिर अपराधी, इस जिले में एक ही तरीके से हुए 10 कांड, पुलिस महकमे में हड़कंप सावधान: पटना के ऐसे डेवलपर्स पुलिस को दे रहे खुली चुनौती, रेरा को दिखा रहे ठेंगा और ग्राहकों को दे रहे धोखा... Bihar News: बिहार के इस SDO साहब पर 'भ्रष्टाचार' साबित, अकूत संपत्ति छुपाने के लिए तरह-तरह के तर्क दिए...बेटे की पढ़ाई के दौरान ट्यूशन पढ़ाकर 18 लाख कमाई करने, और भी बहुत कुछ कहा पर.. Bihar Politics : अमित शाह का मजाक उड़ाना तेजस्वी को पड़ा भारी, ललन सिंह ने उसी भाषा में दिया जवाब तो राजद समर्थकों की हुई बोलती बंद Bihar News : घूसखोर दारोगा को बचाने के लिए पुलिस ने किया बड़ा खेल, अवैध शराब और बालू माफियाओं से जुड़ा है मामला India Post : पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं पैसे तो हो जाएं सावधान, डाक विभाग ने बंद किए 50 हजार से अधिक खाते IAS-IPS Networth: DGP से अधिक पैसे वाले हैं पटना SSP अवकाश कुमार, ADG कुंदन कृष्णन के पास करोड़ों का फ़्लैट, जानिए पुलिस अधिकारियों की संपत्ति Bihar IAS News: ACS एस. सिद्धार्थ समेत इस साल रिटायर होने वाले हैं बिहार के यह 5 बड़े IAS अधिकारी, यहां पढ़ें नाम समेत पूरी खबर Bihar News : तेज रफ्तार की बलि चढ़ा युवक, एक गलती और जिंदगी से धो बैठा हाथ
03-Mar-2022 05:57 PM
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही जनता दल यूनाइटेड में ऑल इज वेल बताते हो लेकिन पार्टी के अंदर आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच पार्टी दो खेमों में बंटती हुई नजर आ रही है और अब हालात ऐसे बन गए हैं कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को आरसीपी सिंह कैंप पर नकेल कसने के लिए नया फरमान जारी करना पड़ा है। दरअसल, पार्टी के प्रदेश प्रदेश उमेश कुशवाहा ने आज एक पत्र जारी करते हुए पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि मुख्यालय के नाम पर किसी की तरफ से अगर कोई दिशा निर्देश आता है तो उसे ना माने।
दरअसल, पिछले दिनों पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर वह प्रदेश भर में कार्यक्रम को आयोजित करेंगे लेकिन पार्टी ने इससे किनारा कर लिया। आरसीपी सिंह कैंप के नेता इसके बावजूद पार्टी के नेताओं को दिशा निर्देश दे रहे थे। जानकार सूत्रों की मानें तो यह खबर जैसे ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को मिली उन्होंने तत्काल उमेश कुशवाहा को एक्शन लेने के लिए कहा, फिर क्या था पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर दिया। प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दे दिया कि पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यालय स्तर से किसकी बात माननी है इसके लिए नेताओं की लिस्ट भी जारी की गई है।
वहीं दूसरी ओर जेडीयू प्रवक्ता सुहेली मेहता पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सुहेली मेहता को प्रवक्ता पद से हटा दिया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के आवास पर हुए भोज में शामिल होने को लेकर उनपर कार्रवाई की गई है। उमेश कुशवाहा के इस कदम से माना जा रहा है कि आरसीपी गुट के नेताओं को साइड लाइन करने की तैयारी हो गई है।