PK की JDU में एंट्री को लेकर वशिष्ठ बोले, नीतीश कुमार ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है

PK की JDU में एंट्री को लेकर वशिष्ठ बोले, नीतीश कुमार ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है

PATNA : जेडीयू में प्रशांत किशोर की एंट्री को लेकर बिहार की सियासत में नई बहस छिड़ी हुई है। प्रशांत किशोर पर भड़के नीतीश कुमार ने मंगलवार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। नीतीश कुमार ने PK पर नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह डाला था कि अमित शाह के कहने पर ही प्रशांत किशोर को जेडीयू में जगह दी थी।


नीतीश कुमार के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि क्या आज जनता दल यूनाइटेड में किसी नेता को शामिल कराने का फैसला अमित शाह करते हैं। नीतीश कुमार अपने बयान पर ऐसे घिरे हैं की पार्टी को अब सफाई देनी पड़ रही है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू दोनों अलग-अलग पार्टियां है और इनमें से कोई एक दूसरे को डिक्टेट नहीं करता। दोनों पार्टियों के काम करने का तरीका भी अलग-अलग है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि वह उस बातचीत के दौरान मौजूद नहीं थे जिसमें प्रशांत किशोर को लेकर नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच चर्चा हुई थी। 


वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर को लेकर नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा है उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो चुका है। बस ने कहा है कि प्रशांत किशोर ने पार्टी की सीमा से बाहर जाकर बयान दिया और नीतीश कुमार ने उस पर पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है।