ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School: सरकारी स्कूलों में भी मिलेगी प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा, शिक्षा विभाग ने बनाया बड़ा प्लान Anant Singh News: अनंत सिंह जेल से निकलेंगे? कोर्ट में जमानत की अर्जी पर कुछ देर में सुनवाई Pragati Yatra: CM नीतीश आज जाएंगे मुंगेर, मॉडल अस्पताल- खेल मैदान सहित करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन Bihar Board Intermediate Exam 2025: इंटर परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, आज के एग्जाम से पहले ध्यान से पढ़ लें यह खबर Vande Bharat Express Train: खुशखबरी! पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच चलेगी 16 रैक वाली वंदे भारत, रेल मंत्री ने लिया फैसला Delhi Chunav 2025 Voting : दिल्ली में वोटिंग शुरू, इस एप के जरिए देखें खुद का पोलिंग स्टेशन और भीड़ छेका में आए 3 साल के मासूम को बोलेरो ने रौंदा, बच्चे की मौत के बाद खुशी का माहौल मातम में बदला दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR, यमुना के पानी में 'जहर' मिलाने की कही थी बात सहरसा में युवक ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार ने इन सरकारी कर्मियों के मानदेय बढ़ाने का लिया फैसला, कुल इतने करोड़ रु होंगे खर्च,जानें....

JDU में बगाबत का सुर आलाप रहे उपेंद्र कुशवाहा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विप के कार्यमंत्रणा समिति में मिली जगह

JDU में बगाबत का सुर आलाप रहे उपेंद्र कुशवाहा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विप के कार्यमंत्रणा समिति में मिली जगह

16-Feb-2023 10:25 AM

PATNA : बिहार में राजनीति में भले ही उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच सियासी घमासान मचा हुआ हो। उपेंद्र कुशवाहा लगातार यह कहने से पीछे नहीं हट रहे हैं जेडीयू कमजोर हो रही है तो वहीं नीतीश कुमार और अन्य नेता कुशवाहा की बातों को झूठ बता रहे हैं। इतना ही नहीं पार्टी छोड़कर बाहर जाने का भी बातों - बातों में इशारा कर रहे हैं। इस बीच सबसे बड़ी बात यह है कि इनलोगों में भले ही आपसी लड़ाई चल रही हो लेकिन, अब इनको बिहार विधान परिषद् के तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 


दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा को बिहार विधान परिषद् के विशेष आमंत्रित सदस्यों में जगह दी गई है। इनके अलावा उपसभापति रामचंद्र पूर्वे, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ. सुनील कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार, विरोधी दल के मुख्य सचेतक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, अवधेश नारायण सिंह, नवल किशोर यादव, प्रो. राम वचन राय, संजीव श्याम सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा और वीरेंद्र नारायण यादव को भी विशेष आमंत्रित सदस्यों में जगह दी गई है। 


मालुम हो कि,बिहार विधानसभा बजट सत्र आगामी 27 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस बार बिहार विधानमंडल के विधान परिषद् के 203वें सत्र के बेहतर ढंग से संचालन  के लिए कार्य मंत्रणा समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है। इस कार्यसमित का अध्यक्ष खुद विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ही होंगे। इसके साथ ही इस समिति में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जगह दी गई है। 

  

इसको लेकर विधान परिषद सचिवालय की ओर से कार्य मंत्रणा समिति के पुनर्गठन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस बार परिषद् में बजट सत्र का संचालन 27 फरवरी से शुरू होगा और 5 अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के साथ विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर बैठक भी करेंगे और सत्र के सुचारु संचालन के लिए रणनीति तैयार करेंगे। ऐसे 203वें सत्र के लिए तैयारी शुरू हो गई है। 


आपको बताते चलें कि, इस बार बिहार विधानमंडल में 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होगा। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भोजनावकाश में बजट पेश करेंगे। बाद में दोनों सदनों में बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से पास कराएगी। इसके बाद  28 फरवरी को प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण भी शुरू होगा, जिसमें सरकार की ओर से सदस्यों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र में विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी. 5 अप्रैल तक बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चलेगा।