PATNA: जेडीयू नेता संजय सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी भारतीय संविधान के पहले और एकमात्र विपक्ष के नेता हैं जो पूरे सत्र के दौरान सदन से गायब रहे. तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि सदन के सत्र के महज दो दिन बचे हैं और आप एब्सेंट हैं.
संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका बहुत अहम होती है. माना जाता है स्वस्थ सत्ता के लिए विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरुरी होता है. बिहार में विपक्ष काफी मजबूत है लेकिन उसके नेता ही कमजोर साबित हुए. विपक्ष जन समस्याओं से सदन को अवगत कराता है लेकिन इस सत्र में विपक्ष की पूरी पलटन तो दिखी लेकिन उस पलटन कैप्टेन नदारद दिखे.
इस दौरान संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को सन्यास लेने की नसीहत भी दे डाली. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव कई मामलों में घिरे हैं और हो सकता है कि उन्हें विधानसभा आने के लिए समय नहीं मिल रहा होगा. ऐसे में उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.