PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं। अनंत सिंह का किला ध्वस्त करने में लिपि सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई इसमें कोई दो राय नहीं। लेकिन जेडीयू से जुड़े नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर आईपीएस लिपि सिंह को लेकर जिस तरह का पोस्ट डाल रहे वो उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
https://youtu.be/_TN6gYAYWII
दरअसल एएसपी लिपि सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं, इस बात की जानकारी सभी को भलीभांति है। अनंत सिंह खुद यह आरोप लगा चुके हैं कि नीतीश सरकार के करीब होने के कारण लिपि सिंह उनके खिलाफ एकतरफा तरफा कार्रवाई कर रही हैं। ऐसे में जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर लिपि सिंह की तारीफ में पोस्ट डाल कर उनके लिए परेशानी बढ़ा दी है। अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिपि सिंह की तारीफ करते हुए जेडीयू के नेता और पार्टी की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला। सुहेली मेहता ने लिपि सिंह की तारीफ करते हुए लिखा... खूब लड़ रही है मर्दानी, यह नालंदा की राजकुमारी।
आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुहेली मेहता ट्रोल हो गयीं। इस पोस्ट पर लिपि सिंह को लेकर तरह-तरह की राहें यूजर्स की तरफ से आ रही है ज्यादातर लोगों ने यह लिखा है कि नेताओं के चक्कर में पड़कर आईपीएस लिपि सिंह अपने कैरियर पर दांव लगा रही हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी कार्यशैली को दुर्भावना से ग्रसित बताया है हालांकि कई यूजर्स ने लिपि सिंह की तारीफ में भी कमेंट किए हैं। खास बात यह है कि अपने काम के चलते सुर्खियां बटोर रहीं एक तेज तर्रार आईपीएस को जेडीयू के नेता अब भी उनके पिता की पहचान से जोड़कर देख रहे हैं। अपने बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में जेडीयू के ऐसे नेताओं की तरफ से किया गया पोस्ट खाकी पर सियासी छींटाकशी का मौका दे रहा है जो कभी भी सही नहीं कहा जा सकता।