जेडीयू नेता की पुलिस कस्टडी में मौत, सीएम नीतीश के गृह जिले में खाकी पर सवाल

1st Bihar Published by: 5 Updated Fri, 12 Jul 2019 12:55:08 PM IST

जेडीयू नेता की पुलिस कस्टडी में मौत, सीएम नीतीश के गृह जिले में खाकी पर सवाल

- फ़ोटो

NALANDA : पुलिस कस्टडी में जेडीयू नेता की मौत के बाद जिले में सनसनी फैल गई है। गुरुवार की शाम नगरनौसा थाने की हाजत में बंद गणेश रविदास की मौत हो गई। गणेश रविदास जदयू महादलित प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष थे। नगरनौसा थाने की पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए गणेश रविदास को हिरासत में लिया था। हालांकि गणेश रविदास अपहरण के मामले में आरोपित नहीं थे लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था। गणेश रविदास की मौत को पुलिस आत्महत्या बता रही है। पुलिस का कहना है कि गणेश रविदास में थाने की हाजत में खुदकुशी की है। गणेश रविदास सैदपुरा गांव निवासी देवनंदन रविदास के पुत्र थे। मुख्यमंत्री के गृह जिले में उनकी ही पार्टी के पदाधिकारी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस एक तरफ जहां जेडीयू नेता की मौत को आत्महत्या बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोग पुलिस कस्टडी में गणेश रविदास को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिए जाने की बात कह रहे हैं। गुरुवार देर शाम हुई इस घटना के बाद आईजी, डीआईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने नगरनौसा थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए देर रात से ही नगरनौसा में भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट