JDU की बैठक और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, इन मुद्दों पर हुई बात; लवली भी साथ

JDU की बैठक और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, इन मुद्दों पर हुई बात; लवली भी साथ

PATNA: पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन सिंह ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। बुधवार को अचानक वह सीएम आवास पहुंचे। करीबी लोगों की मानें तो जदयू की बैठक से ठीक पहले  सुबह करीब  11 बजे आनंद मोहन एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इस दौरान आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी लवली आनंद भी मौजूद हैं। इन तीनों नेताओं  के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। 


दरअसल, जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में 29 दिसंबर को होने जा रही है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जदयू के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के टिप्स देंगे। इस बैठक के साथ ही एक तरह से जदयू अपनी लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरूआत कर देगी। बैठक को लेकर जदयू ने अपने एजेंडे भी लगभग तय कर लिए हैं। वहीं, इस बैठक से ठीक पहले नीतीश कुमार और आनंद मोहन की यह मुलाक़ात काफी अहम बताई जा रही है। माना जा रहा है कि, आनंद मोहन इस बार के लोकसभा चुनाव में बड़ा खेल कर सकते हैं और इनमें इनका सहयोग नीतीश कुमार कर सकते हैं।


माना जा रहा है कि, आनंद मोहन जेल से निकलने के बाद लगातार नीतीश कुमार से अपनी संपर्क बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर इन्होंने सीएम से मुलाक़ात की है। इससे पहले एक अन्य मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के  एमएलए और एमएलसी बैठक हुई है। जिसमें पार्टी के कई सीनियर नेता शामिल हुए हैं।


उधर, अपनी इस मुलाकात को लेकर आनंद मोहन ने बताया कि, हमारी  मुख्यमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही है। मेरी बस यह एक शिष्टाचार मुलाकात है। इसके आलावा जब उनसे यह सवाल किया गया कि- आप जदयू का दामन कब थाम रहे हैं तो उन्होंने कहा कि देखिए इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता ह । जो भी बातें होंगी वह बाद में बताई जाएगी। फिलहाल, इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।