जेडीयू की बैठक के बाद एक्शन में पार्टी नेता, MLC रणविजय सिंह ने 7 निश्चय मुहिम शुरू करने का एलान किया

जेडीयू की बैठक के बाद एक्शन में पार्टी नेता, MLC रणविजय सिंह ने 7 निश्चय मुहिम शुरू करने का एलान किया

PATNA : JDU की दो दिनों तक चली बैठक के पार्टी के कई नेता तुरंत एक्शन में आ गये हैं. नीतीश कुमार के खास माने वाले विधान पार्षद रणविजय सिंह ने पूरे बिहार में सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए सात निश्चय मुहिम शुरू करने का एलान कर दिया है. खरमास के बाद रणविजय सिंह की ये मुहिम शुरू होगी.


आरा से होगी शुरूआत
विधान पार्षद रणविजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरा के बडहरा से उनके मुहिम की शुरूआत होगी. लोगों को ये बताया जायेगा कि पिछले पंद्रह साल में नीतीश कुमार ने किस तरह बिहार की सूरत बदल दी है. उनकी सात निश्चय योजना ने बिहार के हर गांव-टोले को चमका दिया है. लेकिन कुछ लोगों ने भ्रम फैलाकर जेडीयू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, इसका जवाब देना जरूरी है.


शुरू होगा सोशल मीडिया कैंपेन
जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा था कि सोशल मीडिया पर भ्रामक अभियान चला कर सरकार का इमेज बिगाडा जा रहा है. एमएलसी रणविजय सिंह ने इसका जवाब देने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन चलाने का एलान किया है. जेडीयू के एमएलसी रणविजय सिंह स्पेशल वार रूम तैयार करने जा रहे हैं. उनकी टीम सोशल मीडिया पर न सिर्फ नीतीश सरकार के कामकाज का प्रचार करेगी बल्कि भ्रामक प्रचार करने वालों को जवाब भी देगी.


नीतीश के सिपाहसलार मैदान में उतरे
रणविजय सिंह विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी छोडकर जेडीयू में शामिल हुए हैं. दरअसल नीतीश कुमार ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल कराने की पहल की थी. रणविजय सिंह के साथ आरजेडी के कई और विधान पार्षद जेडीयू में आये हैं. चुनाव बाद के माहौल में नीतीश कुमार पार्टी को नये रास्ते में ले जाने की कोशिश में लगे हैं. लिहाजा वे अपने खास लोगों को मैदान में उतारने में लग गये है.