PATNA : जनता दल यूनाइटेड के वर्चुअल सम्मेलन का आज तीसरा दिन है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू नेताओं के साथ वर्चुअल सम्मेलन कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश आज पांच जिलों के पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 बजे से मुजफ्फरपुर के पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया. वहीं 12 बजे से सीवान गोपालगंज के कार्यकर्ता से जुड़े हैं. 4 बजे से सारण और 5 बजे से वैशाली के पदाधिकारियों से सीएम नीतीश रूबरू होंगे.
आज की बैठक में पार्टी के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह लोकसभा सांसद ललन सिंह के अलावे अशोक चौधरी और संजय झा भी मौजूद हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल सम्मेल के दूसरे दिन सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा के जेडीयू पदाधिकारियों से संवाद की थी