JDU के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने दिखाया रंग, कोई बैलगाड़ी पर निकला तो कोई हंटर जीप से

JDU के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने दिखाया रंग, कोई बैलगाड़ी पर निकला तो कोई हंटर जीप से

PATNA : जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर राजधानी पटना की सड़कें हरे रंग से पट गई हैं. गांधी मैदान मैं आयोजित हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए निकले नेताओं ने अजब गजब रंग दिखाया है. कोई बैलगाड़ी पर सवार होकर निकला है तो कोई हंटर जीप पर निकला है. जेडीयू विधायक ललन पासवान बैलगाड़ी पर सवार होकर गांधी मैदान के लिए निकले तो शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता कन्हैया सिंह हंटर जीप पर सवार होकर सम्मलेन में पहुंचे.


बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले ललन पासवान ने कहा कि बिहार में किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है और नीतीश कुमार ने किसानों के लिए बड़े फैसले लिए हैं. इसलिए वह बैलगाड़ी पर सवार होकर गांधी मैदान पहुंचे हैं. पटना की सड़क पर ढोल, नगाड़े, तुरही और लौंडा डांस के साथ जेडीयू के नेता झूमते गाते गांधी मैदान पहुंचे हैं. 


आज सीएम नीतीश का बर्थडे और गांधी मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन पार्टी की ओर से किया गया है. शनिवार की रात से ही भारी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ताओं का जुटान होना शुरू हो गया था. पटना में जगह-जगह नेताओं के आवास पर टिके हुए थे। कल से ही जेडीयू नेताओं के आवास पर भोज-भात का दौर जारी है.