PATNA : कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए जेडीयू के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का गांधी मैदान पहुंचना जारी है. गांधी मैदान पर बने बड़े मंच पर पार्टी के सांसदों और विधायकों को बड़े नेताओं के साथ जगह दी गई है. गांधी मैदान जेडीयू के कार्यकर्ताओं से धीरे-धीरे भर रहा है.
जेडीयू ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलन में तकरीबन 200000 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई है. थोड़ी देर बाद ही यह साफ हो जाएगा कि इस संगठन के पैमाने पर जेडीयू का यह दावा कितना मजबूत है. चुनाव के पहले नीतीश कुमार की पार्टी के लिए गांधी मैदान का कार्यकर्ता सम्मेलन लिटमस टेस्ट की तरह माना जा रहा है.
चुनावी साल में टिकट की दावेदारी करने वाले जेडीयू के नेताओं ने पूरे दमखम के साथ गांधी मैदान भरने का बीड़ा उठाया है. बिहार के लगभग हर विधानसभा से टिकट के दावेदारों ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गांधी मैदान पहुंचकर नेता को यह बताने का प्रयास किया है कि उनके साथ जनसमर्थन है.
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए नीतीश कुमार जब गांधी मैदान पहुंचेंगे तो उस वक्त मौजूद रहने वाली कार्यकर्ताओं की भीड़ का आकलन किया जायेगा. जेडीयू अपने तौर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ को लेकर दावा करेगी, तो वहीं विरोधी अपने नजरिए से हालांकि जनता दल यूनाइटेड ने इस सम्मेलन में केवल कार्यकर्ताओं को ही बुलाया है. इस लिहाज से इस रैली की तरह नहीं देखा जा रहा है.