PATNA: एएन कॉलेज के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के पांच माह बीत गए हैं , लेकिन अभी तक मर्डर केस का मुख्य आरोपी कुश पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अब कन्हैया की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी पर पटना पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है.
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताआ कि कुश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. सोमवार की अहले सुबह शास्त्री नगर पुलिस ने कोईलवर और बिगटा इलाके में छापेमारी की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. दरअसल पुलिस को पता चला था कि कन्हैया कौशिक की हत्या का आरोपी कुश इलाके में आया हुआ है, लेकिन छापेमारी में उसका कोई पता नहीं चला.
बता दें कि कन्हैया शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर रोड नंबर 5 में रहता था. रोड नंबर 5 में ही कन्हैया और उसके दोस्तों की तरफ से 11 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम रखा गया था. इसके लिए जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए थे. इस शुभकामना पोस्टर में कन्हैया और उसके दोस्तों की तस्वीर लगी थी लेकिन कुश की तस्वीरें नहीं लगी थी. जिसे लेकर उनके बीच विवाद हुआ और फिर कन्हैया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.