JDU और RJD के विलय पर भड़के उमेश कुशवाहा, सुशील मोदी को दे दिया जवाब

1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Nov 2022 12:41:50 PM IST

JDU और RJD के विलय पर भड़के उमेश कुशवाहा, सुशील मोदी को दे दिया जवाब

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच सियासी खींचतान लगातार जारी है। इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जेडीयू और आरजेडी का जल्द ही विलय होने वाला है। कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ आने के बाद से ही सुशील मोदी की बेचैनी बढ़ गई है। यही वजह है कि वे महागठबंधन को लेकर लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। 




उमेश कुशवाहा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को सब कुछ पता है। महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं और पूरे अटूट के साथ सरकार चल रही है। सुशील मोदी अनर्गल बयान दे रहे हैं। इस तरह की कहीं कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लाख दवा करें लेकिन महागठबंधन दोनों सीटों पर चुनाव जीत रहा है और 6 तारीख को पूरा मामला सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी RSS के अजेंडों पर काम रही है। 




गुजरात विधानसभा में चुनाव लड़ने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि इसका फैसला तो नीतीश कुमार लेंगे, लेकिन हम लोग इसको लेकर तैयारी करेंगे, लेकिन इसका फैसला राष्ट्रीय स्तर पर लिया जाएगा। वहीं, बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि 6 तारीख को जब परिणाम आएगा तो बीजेपी को पता चल जाएगा कि उनकी पार्टी कहां खड़ी है।