PATNA: JDU प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह निषाद ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के 37 जिलाध्यक्षों का मनोनयन किया है। बगहा में चंद्रशेखर कुमार, पश्चिम चंपारण में विजय कुमार गुप्ता, पूर्वी चंपारण में कमल किशोर सहनी और शिवहर में कुष्णनंदन प्रसाद को संगठन को मजबुत बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है।
वही इनके साथ-साथ सीतामढ़ी में बिकाऊ महतो, दरभंगा में कन्हैया साह, सुपौल-किशन मंडल, मधुबनी-केदार भंडारी, वैशाली-अजय भूषण दिवाकर, बेगूसराय-सीताराम ठाकुर, खगड़िया-प्रवीण चौरसिया, नवगछिया-अखिलेश सिंह, भागलपुर-रिंकू सिंह चंद्रवेशी, बांका-दिवाकर पंडित, लखीसराय-शिवशंकर राम, शेखपुरा-सुनील कुमार सुमन, नवादा-रामजनम कानू, नालंदा-अजय चंद्रवंशी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जबकि बाढ़-सिंटू कुमार, भोजपुर-राधेश्याम निषाद, कैमूर-देवमुनि बिंद, रोहतास-धनजी चौधरी, अरवल-संजय निषाद, जहानाबाद-उमेश बिन्द, औरंगाबाद-महेश चौधरी, गया-विनोद कुमार और जमुई से शैलेश गुप्ता, अररिया-सीताराम मंडल, किशनगंज-नूर मोहम्मद अंसारी, पूर्णिया-भरत सिंह और कटिहार-अजित कुमार, मधेपुरा-विनोद कांबली, सहरसा-देवेंद्र कुमार देव, मुजफ्फरपुर-मनोज सहनी, गोपालगंज-राधेश्याम निषाद, सिवान-बाल्मीकि गुप्ता, सारण-चंद्रभूषण पंडित को मनोनयन किया गया है।