PATNA: जातीय गणना पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद बिहार में इसको लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर बनी हुई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा यह कहने पर कि बिहार में जातीय गणना होकर रहेगी, इसपर बीजेपी ने लालू पर जोरदार निशाना साधा है। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने लालू से तीखे सवाल पूछे हैं।
जातीय गणना के मुद्दे पर लालू यादव को घेरते हुए सुशील मोदी ने पूछा है कि जब लालू 15 साल तक बिहार की सत्ता में थे तो उन्होंने जातीय गणना क्यों नहीं कराई थी। सुशील मोदी ने कहा है कि जातीय जनगणना भाजपा युक्त एनडीए सरकार का निर्णय है।· जातीय गणना और निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण पर नीतीश-लालू की नीयत साफ नहीं है। सरकार ने अतिपिछड़ा आयोग की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं किया, जिससे उसका चेहरा बेनकाब हो गया है।
सुशील मोदी ने कहा है कि उस समय हाई कोर्ट के दबाव में सरकार ने आनन-फानन में जो अतिपिछड़ा आयोग बनाया, उसकी रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की गई। उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना और अतिपिछड़ों को आरक्षण के मुद्दे पर राजद-जदयू सरकार की कुटिल चाल जनता खूब समझ रही है। बता दें कि लालू प्रसाद ने हाई कोर्ट से जातीय गणना पर रोक लगने के बाद ट्वीट कर कहा था कि जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है, और यह हो कर रहेगा।