1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 May 2022 08:24:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जतीय जनगणना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक की तारीख तय हो गई है। आगामी 1 जून को सभी दलों के नेताओं की बैठक आयोजित होगी। सभी दलों से सहमति मिलने के बाद 1 जून को सर्वदलीय बैठक की तारीख निर्धारित की गई है। पटना के संवाद कक्ष में शाम चार बजे सभी दलों की बैठक आयोजित होगी। जिसमें बिहार में जातीय जनगणना को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
बिहार में जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर सभी दलों की बैठक मुख्यमंत्री ने बुलाई है। मुख्यंत्री नीतीश कुमार 1 जून को शाम चार बजे संवाद कक्ष में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी दलों की सहमति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में ले जाया जाएगा। बिहार विधान मंडल से यह प्रस्ताव दो बार पारित हो चुका है।
बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना कराने की मांग के लेकर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार सर्वदलीय बैठक कराने की मांग कर रहे थे। अब सरकार ने सभी दलों से बात करने के बाद बैठक की तारीख तय कर ली है। 1 जून को इस बैठक के बाद बिहार में जातीय जनगणना को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।