PATNA: बिहार में कई मुद्दों को लेकर सियासी पारा हाई है। जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक इन मुद्दों में एक है। इसी कड़ी में जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की मांग लगातार की जा रही है। केंद्र सरकार ने सहमति नही दी। राज्य सरकार अपने स्तर से इसे करा सकती है। इसी को लकेर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। उसमे सभी दल मिलकर निर्णय लेंगे ।
श्रवण कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है। इससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं, बीजेपी द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पहले कराए जानने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर शुरू से काम कर रहे हैं। जनसंख्या नियंत्रण को लकेर मुख्यमंत्री ने कई योजना बनाई है।
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के आज पटना आने पर उन्होंने कहा कि कौन आ रहे है कौन नही इससे कोई मतलब नही है। सब लोग आते जाते रहते है इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता ।