जातिगत जनगणना पर बोले CM नीतीश, प्रधानमंत्री के जवाब का है इंतजार

1st Bihar Published by: ASMIT Updated Mon, 06 Sep 2021 04:27:20 PM IST

जातिगत जनगणना पर बोले CM नीतीश, प्रधानमंत्री के जवाब का है इंतजार

- फ़ोटो

PATNA: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत की। जातीय जनगणना को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अभी इस संबंध में पीएम मोदी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। जब जवाब आएगा तब हम इसकी जानकारी मीडिया को देंगे। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों से जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है। ऐसे में एक बार जातीय जनगणना हो जाए तो बहुत अच्छा होगा। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। बल्कि इससे सबका फायदा होगा। इससे यह जानकारी मिल जाएगी कि किस जाति के लोगों की कितनी संख्या है। जिसके बाद उनके संरक्षण और उत्थान के लिए और बेहतर तरीके से काम होगा। 


जातीय जनगणना पर अब निर्णय केंद्र सरकार को लेनी है। जातीय जनगणना देश के हित में होगा। जिससे सबको लाभ मिलेगा। कुछ लोग इसके खिलाफ जरूर बोलते और लिखते है। लेकिन जातिगत जनगणना समाज को बांटने के लिए नहीं है यह समाज को एकजुट करने के लिए है।


बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग तो अपनी ओर से बाढ़ प्रभावितों की मदद कर ही रहे हैं। राज्य सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से भी हर साल बाढ़ की स्थिति को देखने का आग्रह किया जाता रहा है। 


केंद्र सरकार की ओर से आई टीम इस समस्या को देखेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद केंद्र सरकार को यदि लगेगा कि मदद करनी चाहिए तो मदद की जाएगी। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने की बात तो पहले से ही कहा जा रहा है इस बार तो लेट से केंद्रीय टीम बिहार आई है। जबकि अभी उतना ज्यादा खराब स्थिति नहीं है। लेकिन हर साल तो जानते ही है कि सितंबर महीने में क्या स्थिति रहती है। अब देखिए आगे क्या होता है।