DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान सलमान खान के साथ अपने कनेक्शन को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. जरीन खान को बॉलीवुड में लाने वाले सलमान खान ही हैं .जरीन खान को फिट रखने का पूरा श्रेय भी सलमान खान को ही जाता है क्योंकि जरीन को फिटनेस की ट्रेनिंग सलमान ने ही दी.अब जरीन सल्लू मियां के बारे में जो बात कह रहीं हैं उसे सुनकर खुद सलमान भी हैरान हो जायेंगे. एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने सलमान को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है.
दरअसल के शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें अपने बारे में कोई अफवाह उड़ाने को कहा जाए तो वह क्या होगी. इस पर जरीन खान ने हैरान करने वाला जवाब दिया. जरीन ने कहा कि वो चाहती हैं की सलमान खान और उनकी शादी की अफवाह उड़े. जरीन खान ने जवाब दिया - ""एक मजेदार अफवाह जो मैं अपने बारे में उड़ाना चाहूंगी वो ये होगी कि सलमान खान मुझसे शादी कर रहे हैं.""
आपको बता दें कि इससे पहले भी जरीन खान और सलमान को लेकर अफवाह उड़ायी जा चुकी है कि सलमान जरीन को डेट कर रहे हैं. जरीन की शक्ल कटरीना से मेल खाने के चक्कर में ये अफवाहें उड़ी थीं. बहरहाल सलमान खान ने जरीन के प्रोफेशनल लाइफ में उनकी काफी मदद की है. सलमान ने फिल्म 'वीर' से जरीन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च किया.