जाप पार्टी में शामिल हुए जदयू और भाजपा के नेता, जाप नेता राजू दानवीर ने दिलाई सदस्यता

जाप पार्टी में शामिल हुए जदयू और भाजपा के नेता, जाप नेता राजू दानवीर ने दिलाई सदस्यता

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जान अधिकार पार्टी में विभिन्न दलों से नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जाप पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने जन अधिकार पार्टी का दामन थामा. जाप नेता राजू दानवीर ने इन नेताओं को प्रदेश कार्यालय में सदस्यता दिलाई.


जाप पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में बादल कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष, महादलित प्रकोष्ठ राजगीर और डॉ अजय कुमार, भाजपा जिला संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) अपने साथियों के साथ ने जाप की सदस्यता ली. इनलोगों को जाप नेता राजू दानवीर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में स्वागत किया. इसके अलावा राजू दानवीर ने मानववादी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सीताराम महाराज जी और जदयू नेता अखिलेश चौधरी व राहुल कुमार को भी जन अधिकार पार्टी की सदस्यता दिलाई. सभी नालंदा जिले से हैं.


इस मौके पर दानवीर ने कहा कि बड़ी संख्या में रोज दूसरे दलों को छोड़ कर पप्पू यादव के नेतृत्व वाली जन अधिकार पार्टी में शामिल हो रहे हैं. नेताओं के अलावा आम जनता भी बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं, जो इस बात की ओर इशारा है कि बिहार की जनता अब जन अधिकार पार्टी व पप्पू यादव के नेतृत्व में बदलाव चाहती है. हमारी पार्टी अपने कार्यों की वजह से लोगों के दिलों में बस गयी है. इस वजह से हमें पूरा विश्वास है कि हम बिहार को बदलने में कामयाब होंगे. फिलहाल जो साथी आज हमसे जुड़े हैं, उनका हम पार्टी में स्वागत करते हैं.