PATNA: JAP सुप्रीमों पप्पू यादव की रिहाई को लेकर राजू दानवीर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजा गया है। अब उन्हें जेल से निकलने से झूठा षडयंत्र नहीं रोक सकता।
कोरोनाकाल में लोगों की सेवा करने वाले जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जेल गये आज 106 दिन हो गए। जिन्हें बेल टूटने के मामले में जेल भेजा गया था। अब उनकी रिहाई को लेकर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि पप्पू यादव को सरकार ने अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए जानबूझ कर जेल में रखा है।
राजू दानवीर ने कहा कि आज बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं लेकिन बिहार की सरकार और विपक्ष के लिए ये कोई मुद्दा नहीं है। कोरोना काल के मृतकों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। प्रदेश में अपराधियों का तांडव जारी है। ऐसी कई नाकामियों को छुपाने के लिए जामनती धारा में भी पप्पू यादव को जेल में रखना गहरी राजनीतिक साजिश है। लेकिन यह झूठा षड्यंत्र, गरीबों के मसीहा पप्पू यादव जी को निकलने से नहीं रोक सकता।
दानवीर ने कहा कि कोरोना काल में जब सरकार का नामोनिशान नहीं था। सरकार के लोग एंबुलेंस चोरी कर रहे थे। ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही थी। दवाओं को आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया गया। उस वक्त जनता हताश और निराश थी, जिसकी तस्वीर दुनिया ने देखी। उस वक्त पप्पू यादव ने लोगों की सेवा की और सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाने का काम किया।
इसलिए जानबूझ कर प्रदेश की सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया। उनके जेल जाने के बाद जलप्रलय, अपराधियों का तांडव जारी है। कोरोना से उजड़े परिवारों को कोई सहायता नहीं मिली। कहीं यह सवाल न उठा, न बवाल मचा। आज भले रोड शो की लड़ाई, घर की लड़ाई मुद्दा है, मगर इन जालिम नेताओं के लिए जनता का शोषण कोई मसला नहीं। यही वजह है कि शोषण के बाद भी आम जनता की आवाज दबी हुई है। ऐसे में जनता को भी अपने मसीहा पप्पू यादव का इंतजार है। लेकिन षड्यंत्रकारियों को समझ लेना चाहिए कि सच झुक सकता है, परास्त नहीं।