PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के 'जन क्रांति मार्च' में लाठीचार्ज किया है. पप्पू यादव के समर्थकों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई है. कई समर्थकों को चोट लगी हैं. दर्जनों कार्यकर्ता लाठीचार्ज में घायल बताये जा रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे.
जाप संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में इस मार्च का आयोजन किया गया था. प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. जिनको कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. जब कार्यकर्ता नहीं मानें तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. सड़क पर जाम लग गया है. कई कार्यकर्ताओं ने इधर-उधर भागकर पुलिस से खुद को पिटने से बचाया.
जाप पार्टी की ओर से पहले से ही 'जन क्रांति मार्च' का आह्वान किया गया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राजभवन मार्च पर निकले थे. पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में झूठ और लूट की सरकार चल रही है. डबल इंजन की सरकार विकास के नाम पर सिर्फ जुमलाबाजी कर रही है.
पप्पू यादव ने कहा कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. राज्य और केंद्र की सरकार साजिश के तहत देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है. शिक्षा के आभाव में युथ का फ्यूचर ख़राब हो रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री को बेटियों की चिंता नहीं है. नीतीश कुमार को बलात्कार से ज्यादा हरियाली की चिंता है. उन्होंने पटना में भारी बारिश से मची तबाही को लेकर भी राज्य सरकार से जवाब मांगा.