PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा हो गई है. जनवरी महीने में बिहार पुलिस की परीक्षा होगी. परीक्षा में अब एक महीने से भी कम दिन बचे हैं. विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने जनवरी में 12 और 20 तारीख को बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा होगी.
30 दिसंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अभ्यर्थी 30 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि विभाग की ओर से बिहार पुलिस में 11880 पदों पर भर्ती के लिए बहाली निकाली गई थी. जिसमें लाखों छात्रों ने आवेदन दिया है.
12 और 20 जनवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा
विभाग की ओर से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अगले महीने जनवरी में 12 और 20 तारीख को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी दो पालियों में बिहार दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा ली गई थी.