जनता के दरबार में आज मौजूद रहेंगे सीएम नीतीश, लोगों की सुनेंगे फरियाद

जनता के दरबार में आज मौजूद रहेंगे सीएम नीतीश, लोगों की सुनेंगे फरियाद

PATNA : आज जनता दरबार है.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता के दरबार कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सीएम सचिवालय स्थित संवाद में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जनता दरबार कार्यक्रम में सीएम नीतीश कई विभागों से जुड़े मामलों की आज सुनवाई करेंगे. कोरोना गाइडलाइन के तहत जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत की थी.



आपको बता दें कि 5 साल के एक लंबे अंतराल के बाद जुलाई महीने से एक बार फिर जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते साल विधानसभा चुनाव के बाद जब शपथ ली थी तभी इस बात के संकेत दिए थे कि जनता दरबार कार्यक्रम फिर से शुरू किया जाएगा. 


बिहार में लोक शिकायत निवारण कानून लागू होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जनता दरबार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री जनता के दरबार में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुनेंगे. इसके लिए पहले ही फरियादियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और सभी फरियादी कोरोना जांच के बाद ही जनता दरबार में लाए जाएंगे.