जनता दरबार में फोन लगाने वाले अधिकारी पर उखड़े नीतीश, बोले- क्या नया लड़का लाए हैं... काहें इसको दिक्कत हो रहा है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 May 2023 12:08:44 PM IST

जनता दरबार में फोन लगाने वाले अधिकारी पर उखड़े नीतीश, बोले- क्या नया लड़का लाए हैं... काहें इसको दिक्कत हो रहा है

- फ़ोटो

PATNA: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत सीएम नीतीश आज विभिन्न विभागों से जुड़ी आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। नवादा से आई एक महिला की शिकायत सुनने के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ कि सीएम पास खड़े अधिकारी पर नाराज हो गए और बोले कि क्या नया लड़का को लाए हैं... काहें इसको दिक्कत हो रहा है।


दरअसल, नवादा की एक महिला शीला देवी अपने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर सीएम के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। महिला के आवेदन को पढ़ने के बाद सीएम ने पास खड़े अधिकारी को भूमि एवं राजस्व विभाग को फोन लगाने को कहा। अमुमन हर जनता दरबार में जो अधिकारी फोन लगाने के लिए मौजूद रहता था आज उसकी जगह कोई और फोन लगाने के लिए पहुंचा था। सीएम के आदेश पर उस अधिकारी ने फोन लगाकर बढ़ा दिया।


सीएम फोन पर हैलो-हैलो बोलते रहे लेकिन जब दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसपर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारी की तरफ देखकर बोले कि कहां कोई बोल रहा है। दूसरी तरफ पलटकर देखते हुए सीएम ने सामने बैठे अधिकारी से पूछा कि क्या नया लड़का को लाए हैं... झा जी इ लड़का जो है...काहे इसको दिक्कत हो रहा है। इससे ठीक पहले जब फोन लगाने वाला स्टॉफ फोन लगाकर सीएम को दे रहा था, तभी फोन सीए की हाथ से छूट गया था। जिसपर सीएम ने कहा था कि अब हथवो तोड़वा दोगे क्या।


बाद में जब दूसरी बात स्टाफ ने फोन लगाकर सीएम को दिया तो उन्होंने फोन की दूसरी तरफ मौजूद अधिकारी को कहा कि, इ नवादा से एक महिला आई हैं शीला देवी.. इनकी बात सुन लीजिए.. नगर परिषद की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिला है... त देख लीजिए और इनकी बात को समझ लीजिए.. जो भी प्रोब्लम है उसको देख लीजिए। इसके बाद सीएम ने महिला को उस अधिकारी के पास भेज दिया।