PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर घर नल जल योजना के तहत घरों में पानी सप्लाई अधूरी रह गई है. ऐसी बहुत सारी शिकायतें आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंच रही है. नीतीश कुमार समस्याएं सुन रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं कि हम तो हर काम को देखवाते रहते हैं तब इतनी लापरवाही क्यों हो रही है. नीतीश कुमार संबंधित विभाग के अधिकारियों को फ़ोन कर रहे हैं फटकार लगा रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान जिन विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे हैं, उनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, उर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, भवन निर्माण, नगर विकास, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता और वन एवं पर्यावरण विभाग शामिल है. जनता दरबार कार्यक्रम में नीतीश कुमार आज फरियादियों से मुलाकात कर रहे हैं और इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को फरियादियों की समस्या निपटाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.
किशनगंज जिले से आये एक फरियादी ने बताया कि उनके गांव में अभी पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. उस फरियादी के घर में अभी तीन दिन पहले ही पानी पहुंचा है. उसने बताया कि सिर्फ पानी टंकी का टावर लग गया है लेकिन अभी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. नीतीश कुमार ने फोन लगवाकर तुरंत अधिकारी को फटकार लगाई कि नल जल योजना पर काम क्यों नहीं हो रहा है. नगर परिषद् में नाली निर्माण काम नहीं हो रहा है. यह सब तुरंत करवाइए.