जनता दरबार में अधिकारी की लापरवाही देख भड़के नीतीश, पास बुलाकार पूछा- इ क्या लिखे हैं जी.. 2031 आ गया है क्या?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Jul 2023 11:45:24 AM IST

जनता दरबार में अधिकारी की लापरवाही देख भड़के नीतीश, पास बुलाकार पूछा- इ क्या लिखे हैं जी.. 2031 आ गया है क्या?

- फ़ोटो

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। आज के जनता दरबार में राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर सीएम के पास पहुंचे हैं। लोगों की शिकायत को सुनने के बाद सीएम संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दे रहे हैं। इसी बीच जनता दरबार में मौजूद एक अधिकारी की लापरवाही पर सीएम भड़क गए और बुलाकर फटकार लगाया।


दरअसल, जनता दरबार में सीएम लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री के पास किसी तरह का कोई कागज एक अधिकारी ने लाकर दिया। सीएम उसे पढ़ ही रहे थे कि उस कागज पर लिखी तारिख पर उनकी नजर पड़ गई। जिसके बाद सीएम ने उस अधिकारी को फिर से बुलाया और उससे पूछा कि इ क्या लिखे हैं.. 2031 आ गया है क्या? 2031 कैसे लिख दिए हैं।


सीएम के पूछने पर पास खड़े फोन लगाने वाले अधिकारी ने उस अधिकारी को इशारों में कुछ समझाया.. जिसके बाद सीएम बोले कि 21 को 31 लिख दिए हैं। इसके बाद उस अधिकारी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, “सर टाइपिंग मिस्टेक हो गया है”। सीएम बोले, “ देखिए इसको.. 21 की जगह 31 लिख दिए हैं... 21 न होगा”। इसके बाद किसी तरह से अधिकारी ने बात को संभाल लिया।