जनसंख्या नियंत्रण के लिए योगी सरकार के फैसले का नित्यानंद राय ने किया स्वागत, नीतीश पर बोले.. व्यापक चर्चा के बाद होगा निर्णय

जनसंख्या नियंत्रण के लिए योगी सरकार के फैसले का नित्यानंद राय ने किया स्वागत, नीतीश पर बोले.. व्यापक चर्चा के बाद होगा निर्णय

PATNA : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण के लिए किए गए फैसले का स्वागत किया है। दिल्ली से पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने कहा है कि देशभर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर इस वक्त चर्चा हो रही है। जब सरकार किसी फैसले की तरफ कदम आगे बढ़ाएगी तो इस पर सभी लोगों से विचार-विमर्श किया जाएगा।


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हो रहा है जब निर्णय किया जाएगा तो व्यापक के चर्चा भी होगी हालांकि नित्यानंद राय ने इतना जरूर कहा कि योगी सरकार ने एक बेहतरीन फैसला किया है और उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से उठाए गए कदम का हम स्वागत करते हैं।


केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और जेडीयू और बीजेपी के बीच रिश्तों की बाबत से पूछे जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है जो लोग कैबिनेट विस्तार और एनडीए की एकजुटता से परेशान है। वही बयानबाजी कर रहे हैं आरजेडी और कांग्रेस पर नित्यानंद राय ने पलटवार किया।