PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का आज जन्मदिन है. चिराग 38 साल के हो गए हैं, लेकिन पहली बार वह अपने पापा रामविलास पासवान के बगैर जन्मदिन पर खालीपन महसूस कर रहे हैं.
अपने जन्मदिन के मौके पर आज चिराग पासवान मां पटन देवी की शरण में पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद बाहर निकले चिराग पासवान ने कहा कि आज पापा की याद सबसे ज़्यादा आ रही है. आज मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं.पिछले जन्मदिन पर पापा साथ थे और इस बार अकेले छोड़ गए.
बता दें कि चिराग पासवान ने आधी रात को रामविलास पासवान का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रामविलास पासवान ने चिराग को लेकर अपने दिल की बात से जाहिर की थी. विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग जाकर चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान के लिए मौजूदा वक्त संघर्ष का है. एक तरफ चुनाव के ठीक पहले रामविलास पासवान का निधन और उसके बाद नीतीश को शिकस्त देने की चुनौती ले चुके चिराग जानते हैं कि फिलहाल यह वक्त जश्न का नहीं है. चिराग के लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना माना जा रहा है और चिराग इसके लिए जी जान से ताकत से लगाए बैठे हैं.