PATNA : बिहार में जल्दी ही पंचायत चुनाव की घोषणा होने वाली है. राज्य निर्वाचन आयोग के त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरीयों में चुनाव की सारी तैयारियों पर बाढ़ ने ब्रेक लगा दी है. ऐसे में आयोग 15 अगस्त के बाद ही अब पंचायत चुनाव का बिगुल बजाने की तैयारी कर रहा है.
इसके पीछे वजह यह है कि उत्तर बिहार के 8-9 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. इस वजह से तमाम तैयारियां प्रभावित हुई हैं. इस बीच देश के विभिन्न राज्यों से मंगाई गई ईवीएम का ब्यौरा गुरुवार से जिलेवार जुटाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू होगी. बता दें कि 30 राज्यों से ईवीएम मंगाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि सभी जिलों को 15 जुलाई से पहले ईवीएम मंगाने का टास्क दिया गया था. आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से ईवीएम का एफएलसी शुरू कराने की तैयारियों पर रिपोर्ट तलब किया था. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 10 चरणों में प्रखंडवार चुनाव कराने को लेकर भेजे गए प्लान की बारीकी समीक्षा के बाद आयोग सरकार से अनुमति लेने की तैयारी में जुटा है.
पेंच बस बाढ़ प्रभावित जिलों को लेकर फंसा है. हालांकि शिक्षक नियोजन और ऑनलाइन शिक्षकों के तबादले को लेकर भी आयोग को सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. इस बीच नौकरशाही में चर्चा है कि आयोग सितंबर के दूसरे हफ्ते में नामांकन का कार्यक्रम जारी करेगा. वहीं, अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें कि पंचायतों और ग्राम कचहरीयों के करीब ढाई लाख पदों पर चुनाव होना है. आयोग इसमें 4 पदों का चुनाव ईवीएम से कराएगा. पंच और सरपंच पद का चुनाव मतपत्र से कराने की तैयारी है