जंगलराज के युवराज कहने पर तेजस्वी का पलटवार, कहा.. PM कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन बेरोजगारी पर नहीं की बात

जंगलराज के युवराज कहने पर तेजस्वी का पलटवार, कहा.. PM कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन बेरोजगारी पर नहीं की बात

PATNA: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर पलटार करते हुए कहा था कि वह जंगलराज के युवराज हैं. इस पर आज तेजस्वी यादव ने पलटवार किया हैं. तेजस्वी ने कहा कि वह पीएम हैं कुछ भी बोल सकत हैं. लेकिन वह मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उनके खिलाफ केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगी हुई है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी पिछली बार नीतीश कुमार के 35 घोटाले को गिराया था. इस बार उन्होंने कोई भी घोटाले का जिक्र नहीं किया जबकि 25 और घोटाले थे. तेजस्वी ने कहा कि लोग पीएम मोदी को सुनना चाहते थे कि वह बेरोजगारी पर बात करें. पलायन जो हो रही उस पर बात करें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई बात नहीं की.

बेरोजगारी के विरोध में हुआ वोट

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में युवाओं और बिहार के मतदाताओं को नमन करते है. भ्रष्टाचार जो बढ़ा है सरकारी ऑफिस में उससे जनता त्रस्त है. हमलोग पहले चरण में क्लीन स्वीप कर रहे है. बेरोजगारी और सरकारी भ्रष्टाचार के विरोध में वोट हुआ है. ये चुनाव बिहार के जनता और उनके मुद्दे का चुनाव है.