PATNA : कंटेनमेंट इलाके से गायब रहने वाले आधा दर्जन मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि कंटेनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की जांच की गई जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक से गायब मिले जिसके बाद इन सभी को नोटिस दिया गया है.
वहीं पांच जगहों पर पुलिस बल अनुपस्थित पाए गए हैं, जिन्हें नोटिस देने के लिए जिला प्रशासन ने एसएसपी को लेटर लिखा है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के आधा दर्जन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है.
एसपी वर्मा रोड में भी शाम 6 बजे के बाद दुकान खुला रखने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. इन सभी को 24 घंटे के अंदर जवाब देना है. संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले दुकानदारों के दुकानों को 3 दिन के लिए बंद कराया जाएगा. बता दें कि पटना में 100 कंटेनमेंट जोन में दुकान सहित अन्य सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. बुधवार को इसकी समीक्षा की गई.