जन भागीदारी से हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत: आर के सिन्हा

जन भागीदारी से हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत: आर के सिन्हा

DESK: बिहार में कोराना तेजी के साथ पांव पसारता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से कई लोगों की जाने जा रही है और कई लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे स्थिति में बिना जन भागीदारी के इस आपदा से निकलना मुमकिन नहीं है। उक्त बातें पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी कर कोरोना को हराने में आइये हम सब इस वक्त देश की मदद करे। जन भागीदारी से ही हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत



पूरे देश में कोरोना के जो मामले सामने आ रहे हैं उस पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इस महामारी से निबटने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन महामारी का प्रकोप अधिक हो चुका है ऐसे में यह जरूरी है कि हम संयम बरते। आज इस संकट की घड़ी में देश के चिकित्सक,फ़्रंट लाईन कर्मी अपने जान की परवाह किए बीमारी को हराने मे दिन रात एक किए हुए है इसलिये हम सभी को उनपर विश्वास रख इस प्रयास मे रहने की जरूरत है कि कैसे हम उनके मनोबल को और बढ़ाए । आर.के. सिन्हा ने कहा की मिल रहे आकड़ों से भी यह पता चल रहा है कि वैक्सीन लगाने वाले लोगों मे संक्रमण कमजोर रहा है इसलिए सभी लोग भी वैक्सीन जरूर लगवाये। 



भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कहा है कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है। ऐसे समय में जन भागीदारी कर ही हम इस चुनौती का सामना कर सकते है। उन्होने  सभी नागरिकों से इस गम्भीर संकट मे सतर्कता, संयम और सावधानी के मूलमंत्र को अपनाने का आह्वान किया। आर.के. सिन्हा ने कहा कि बिना जन भागीदारी के इस आपदा से निकलना मुमकिन नहीं है। इसलिये देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वे बिना मास्क के बाहर न निकले। साथ ही अपने आस पास भी नजर रखे। यदि किसी व्यक्ति में  संक्रमण के लक्षण नजर आए तो उनके दूरी बनाएं और मास्क का प्रयोग करें। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का भी पालन करें।