India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर Bihar News: बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर Cyber security Bihar advisory: भारत-पाक तनाव के बीच साइबर अटैक की आशंका, केंद्र और बिहार पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, न करें ये 3 बड़ी गलती India Pakistan War: पाकिस्तान के 2 और लड़ाकू विमान तबाह, शहबाज शरीफ ने बुलाई NCA की आपात बैठक Bihar cyber crime: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से 1.90 करोड़ की साइबर ठगी, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर गंवाई जीवनभर की कमाई India Pakistan War: सरहद पर से आया बुलावा, शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर लौटा आर्मी जवान
1st Bihar Published by: Ajay Deep Chouhan Updated Thu, 24 Sep 2020 09:51:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी इसमें एक कदम सबसे आगे चलती हुई दिखाई दे रहे है. जन अधिकार पार्टी ने बिहार में सबसे पहले चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है. जन अधिकार पार्टी की 'प्रतिज्ञा पत्र' में छात्राओं, बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों के लिए बहुत कुछ एलान किया गया है.
पप्पू यादव ने पार्टी की 'प्रतिज्ञा पत्र' (चुनावी मैनिफेस्टो) को जारी करते हुए ये एलान किया कि इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को मोटरसाइकिल एवं छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए हर अनुमंडल में 300 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. राज्य के अंदर सभी बेरोजगारों को उनकी सरकार नौकरी देगी.
गुरूवार को जन अधिकार पार्टी (लो) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपना प्रतिज्ञा पत्र (चुनावी मैनिफेस्टो) जारी किया. इस प्रतिज्ञा पत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने फर्स्ट जुडिशल मजिस्ट्रेट के सामने शपथ पत्र (एफिडेविट) के साथ जारी किया. प्रतिज्ञा पत्र जारी करने के बाद पप्पू यादव ने आगे कहा कि आज पहली बार राजनीति शास्त्र नहीं समाज शास्त्र के रूप में प्रतिज्ञा पत्र लाया गया है. बिहार को 30 साल तक दो भाइयों ने लूटा है. आज एक सेवक और बिहार के बेटे के रूप में मैं एक कार्यकाल मांग रहा हूं. पहली बार फॉरवर्ड, बैकवर्ड, हिन्दू, मुस्लमान, दलित, महादलित जैसे शब्दों को बिहार से उखाड़ने का काम इस प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से किया है. वीरकुंवर सिंह, विद्यापति, सम्राट अशोक, आर्यभट्ट की इस भूमि पर भोजपुरी और मैथली का अद्भुत संगम है. पूरी दुनिया में ऐसा सिर्फ बिहार के पास है.
प्रतिज्ञा पत्र को ज्ञान, संघर्ष और परिश्रम का दस्तावेज बताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए जाप प्रतिबद्ध है. सभी समुदायों को समान हक़ और सम्मान देने के लिए सभी वर्गों से एक-एक डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को मोटरसाइकिल एवं छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि, मिड डे माल रसोइये, विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षा सेवक तालिमी मरकज़ और आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानदेय को बढ़ाने की बात प्रतिज्ञा पत्र में की गई है. इसके अलावा वृद्ध और विधवा पेंशन समेत सभी प्रकार के पेंशन की राशि को 500 से बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह करने की भी बात की गई है. वित्त रहित प्रोफेसर, गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर, निविदा, संविदा, नियोजित पर बहाली नहीं होगी. सभी की स्थाई नियुक्ति की जाएगी.
स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि तीन साल के अंदर हर अनुमंडल में 300 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और मानविकी सिद्धांत आधारित शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारी सरकार उच्च तकनीकी और आधुनिक शोध संपन्न शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे. प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक सभी के लिए समान और नि:शुल्क शिक्षा होगी. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन की राशि को 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की.
सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आज यदि बिहार के प्रतिभावान युवा दूसरे राज्यों में उपेक्षा के शिकार हो रहे है उसका कारण बिहार में खेल और मनोरंजन के लिए आधारभूत संरचना का आभाव है. हमारी सरकार हर जिले में खेल स्टेडियम बनाएगी.
छोटे और मझौले व्यवसायियों के सहयोग के लिए विशेष पैकेज के साथ स्पेशल टास्क फ़ोर्स के निर्माण और राज्य में बड़े उद्योगों के लिए व्यापारियों को टैक्स में छूट और भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, अवधेश लालू, मन्जयलाल राय, महताब अहमद, अकबर अली परवेज, सुरेंद्र सिंह यादव, उमेर खान, शिवनरायण सहनी, राजू दानवीर, राघवेन्द्र कुशवाहा, सविता सिंह सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.