जमुई रेलवे स्टेशन से लावारिस बैग बरामद : सर्च अभियान जारी

जमुई रेलवे स्टेशन से लावारिस बैग बरामद : सर्च अभियान जारी

JAMUI : जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से लावारिस हालत में तीन बैग और एक झोला जीआरपी ने बरामद किया है। बैग मिलने के बाद जब जीआरपी ने तलाशी ली तो उसमें से विदेशी शराब और गांजा बरामद किया गया। रेल एसपी के निर्देश पर जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था।


इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय के पास से तीन बैग और एक झोला लावारिस हालत में देखा गया। सर्च अभियान में साथ चल रहे पीटीसी मनोज कुमार, सिपाही अखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने जब तलाशी ली तो उससे अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब और चार पैकेट गांजा बरामद किया गया। 


रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी लेने के क्रम में बैग से ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड के 180 एमएल के 36 फ्रूटी, इम्पेरियर ब्लू ब्रांड के 750 एमएल के 13 बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल के 9 बोतल कूल 23 लीटर 730  एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। साथ ही झोले में रखे चार अलग-अलग पैकेट में चार किलो दो सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।


अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के कुल 23 लीटर 730 एमएल शराब बरामद की गई है। हालांकि तस्कर पुलिस को देखते ही भाग निकले। जमुई रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस तस्करों की पहचान में जुट गई है। जल्द ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।