JAMUI: जमुई SP और SSB जवानों को तेतरिया जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा वालों को अपनी ओर आता देख नक्सलियों का दस्ता गिरिडीह के जंगल की ओर फरार हो गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छोड़े गए 6 देसी राइफल, 12 जिंदा कारतूस, 2 डेटोनेटर और 2 पावर जेल बरामद किया है।
इस बात की जानकारी जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई जिले के तेतरिया जंगल में नक्सलियों का दस्ता इकट्ठा हुआ है जो अपने संगठन को मजबूत करने और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद 16वीं बटालियन के कंपनी कमांडर चरका पत्थर थानाध्यक्ष और नक्सली तकनीकी सेल के जवानों ने सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को देखते ही नक्सली मौके से फरार हो गये। भागने के दौरान नक्सली अपना हथियार छोड़ गये जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुरक्षा बलों ने जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।