जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने का उपकरण बरामद, अपराधी फरार

जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने का उपकरण बरामद, अपराधी फरार

JAMUI: जमुई के टाउन थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अडसार गांव में छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके से पुलिस ने अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाली मशीन अर्ध निर्मित हथियार बनाने के उपकरण और दो चोरी की बाइक भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख अपराधी मौके से फरार हो गए।


जमुई एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र के अडसार निवासी मोहम्मद एमन इकबाल अपने सहयोगी के साथ मिलकर अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा है। सूचना के बाद टीम का गठन किया गया। छापेमारी की गई तो पुलिस ने 22 प्रकार के हथियार बनाने के उपकरण, दो चोरी के बाइक सहित अन्य उपकरण बरामद किया गया है।


बता दें 2 दिन पहले भी शेखपुरा पुलिस ने अडसार गांव में अवैध हथियार बनाने के आरोपी 2 गिरफ्तार को गिरफ्तार किया था। टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 2 दिन पहले भी शेखपुरा पुलिस जमुई पुलिस संयुक्त रूप से अडसार गांव में छापेमारी अभियान चलाई थी जहां मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करने के आरोप में दो लोगों को शेखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।