JAMUI : इस वक्त एक ताजा खबर जमुई जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे. जमुई पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जमुई जिले के खैरा थाना इलाके की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने परासी गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी युवक को बेटर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है,
इस वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. खैरा थानाध्यक्ष के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.