Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं? Bihar Police: नई तकनीक के 'वायरलेस' से लैस होगी बिहार पुलिस, PHQ ने लिया यह निर्णय...खरीद के लिए राशि जारी
31-Jul-2023 09:26 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई एसपी शौर्य सुमन की लाख सख्ती के बावजूद सिकंदरा पुलिस का काला कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बालू गिराकर भाग रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाये जाने के दूसरे दिन पैसा लेकर थाने से ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। 60 हजार रूपये लेकर ट्रैक्टर छोड़ने के मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान की मिलीभगत सामने आई।
मामला सामने आने के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सिकंदरा थाने पहुंच मामले की जांच की। जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई की रात करीब 1:00 बजे सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर रानहन गांव के समीप से बालू अनलोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया गया था। जब्त किए जाने के बाद ट्रैक्टर को सिकंदरा थाना लाया गया। लेकिन ट्रैक्टर को 21 जुलाई की देर शाम तकरीबन 8:00 बजे थाने से छोड़ दिया गया।
इस दौरान थाना के बाहर एक चाय दुकान पर पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर का 5 हजार रुपये का चालान काटने की बात भी सामने आ रही है। इस मामले में भाकपा के अंचल सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता गिरीश सिंह ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में सिकंदरा थानाध्यक्ष के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पर 60 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार और सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पर 60 हजार रुपये लेकर ट्रैक्टर छोड़े जाने का आरोप लगाए जाने के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सिकंदरा थाना पहुंच कर पदाधिकारियों से इस मामले के संबंध में पूछताछ भी की। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस की कार्रवाई अब संदेह के घेरे में नजर आ रही है।
सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर ट्रैक्टर पर बालू लोड नहीं था तो खाली ट्रैक्टर को बेवजह थाना क्यों लाया गया? वहीं थाना लाये जाने के दूसरे दिन ट्रैक्टर को क्यों छोड़ दिया गया? बता दें कि बालू अनलोड कर भागने के क्रम में खरडीह गांव के समीप से बुधवार को भी एक खाली ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। जिस पर बालू की अवैध ढुलाई के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई।
जबकि इसी तरह के मामले में दूसरे ट्रैक्टर को 5 हजार जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। इस मामले में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि थाना से ट्रैक्टर छोड़ने की जानकारी मिली है। सिकंदरा थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं एसपी शौर्य सुमन ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जानकारी लेकर मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।