ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद

जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप: सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण किया, अश्लील वीडियो बनाया और पैसे ऐंठे

जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप: सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण किया, अश्लील वीडियो बनाया और पैसे ऐंठे

28-Aug-2021 10:18 PM

PATNA: जुमई के जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप लगा है. एक महिला ने पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप किया. रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी गयी. महिला का आरोप है कि न सिर्फ उसका यौन शोषण किया गया बल्कि डेढ़ लाख रूपये भी ऐंठ लिये गये. महिला के आऱोप के बाद जमुई के सियासी हलके में सनसनी मच गयी है.


जिलाध्यक्ष के साथ प्रखंड अध्यक्ष पर भी आऱोप

जमुई के खैरा थाने में एक महिला ने पुलिस को आवेदन दिया है और एफआईआर दर्ज करने को कहा है. महिला ने अपने आवेदन में जमुई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह औऱ सोनो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामानुज सिंह के खिलाफ गंभीर आऱोप लगाये हैं. महिला ने कहा है कि दोनों नेताओं ने मिलकर उसका यौन शोषण किया. बिहार पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर न जबरन केवल शारीरिक संबंध बनाया बल्कि डेढ़ लाख रूपये भी ऐंठ लिये. महिला ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में हुए पुलिस बहाली में नौकरी दिलाने के नाम पर हरेंद्र सिंह ने उससे पहले एक लाख रूपये लिये औऱ फिर मेडिकल पास कराने के नाम पर 45 हजार रूपये ले लिये. 


महिला बोली-रेप कर अश्लील वीडियो भी बनाया

महिला ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि उसे सिपाही की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया गया था. नौकरी दिलाने के नाम पर हरेंद्र सिंह और रामानुज सिंह अक्सर बुलाते थे. इस दौरान दोनों ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया औऱ उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. महिला के मुताबिक अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर भी कई दफे उसके साथ रेप किया गया.


महिला ने कहा कि अपना वीडियो वायरल होने के डर से वह खामोश रही. इसी बीच हरेंद्र सिंह औऱ रामानुज सिंह ने नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये भी ले लिये. बिहार पुलिस की बहाली हो गयी लेकिन महिला की नौकरी नहीं हुई. तब महिला के पति ने कहा कि वह पैसे वापस मांग कर लाये. महिला दोनों से पैसे मांगने गयी लेकिन उसे भगा दिया गया. ऐसे में वह पुलिस के पास आयी है


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-बेबुनियाद आऱोप

महिला के आरोपों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की सफाई भी आयी है. हरेंद्र सिंह ने कहा कि उन पर सरासर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया गया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दो दिन पहले महिला अपने पति के साथ उनके पास आयी थी और कहा था कि प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह ने उससे पैसे ले लिये हैं. मैंने कहा था कि मामले की जांच कर रामानुज सिंह से पैसे वापस दिला दूंगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसका सबूत उनके पास मौजूद है. लेकिन विरोधियों ने साजिश के तहत उनके खिलाफ ऐसा आरोप लगवाया है. पुलिस मामले की जांच करे ताकि सही बात सामने आ सके.