जमुई डीएम के ऊपर दहेज उत्पीड़न के मामले में हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों से जवाब तलब

जमुई डीएम के ऊपर दहेज उत्पीड़न के मामले में हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों से जवाब तलब

PATNA : जमुई के डीएम धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। पटना हाईकोर्ट ने जमुई डीएम की पत्नी वत्सला सिंह की तरफ से दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। 

पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की एकल पीठ ने वत्सला सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव और राज्य सरकार के मुख्य सचिव को इस मामले पर जवाब देने को कहा है। दोनों अधिकारियों को कोर्ट में 1 महीने के अंदर विस्तृत जवाब देना होगा। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 हफ्ते के बाद रखी है।

आपको बता दें कि जमुई के डीएम धर्मेंद्र सिंह की पत्नी वत्सला सिंह लंबे अरसे से यह आरोप लगा रही हैं कि उनके पति की तरफ से दहेज के लिए वह प्रताड़ित हो रही हैं। वत्सला सिंह फिलहाल अपने पति के साथ नहीं रह रही हैं। इस हाई प्रोफाइल मामले में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने चुप्पी साध रखी है। वत्सला सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके आईएस पति ने उन्हें घर से निकाल डाला है।