जम्मू में ड्रोन हमले के बाद बिहार में अलर्ट जारी, महाबोधि मंदिर की बढ़ाई गयी सुरक्षा

जम्मू में ड्रोन हमले के बाद बिहार में अलर्ट जारी, महाबोधि मंदिर की बढ़ाई गयी सुरक्षा

PATNA: जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। राज्‍य पुलिस मुख्‍यालय ने पटना सहित सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने के कहा है। वही सभी संवेदनशील जगहों की जांच और उनपर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है। एडीजी जितेंद्र कुमार ने यह आदेश जारी किया है। 


गौरतलब है कि जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित वायु सेना स्टेशन पर रविवार तड़के दो ड्रोन से बम गिराए जाने और इस हमले में वायुसेना के 2 कर्मी घायल हो गये। इस हमले में एयरपोर्ट के एक बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा था। सीमा पार से इस ड्रोन को ऑपरेट किए जाने की बात सामने आने के बाद अब इसकी जांच NIA कर रही है। बता दें कि बीते दिनों दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल ब्लास्ट, बांका के मदरसा में ब्लास्ट और सीवान में हुए ब्लास्ट की घटनाओं की जांच की जा रही है। अब तक इन मामलों में किसी नतीजे पर पुलिस पहुंच नहीं पायी है। इन घटनाओं को देखते हुए भी पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। 


 बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद पटना समेत अन्य जिलों में चौकसी बढ़ा दी गयी है। गया के महाबोधि मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है। गया एक संवेदनशील क्षेत्र रहा है जहां 2013 और 2018 में आंतकी घटनाएं हो चुकी है। सिटी एसपी ने महाबोधित मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि पटना सहित जिले के सभी एसपी को सतर्क रहने को कहा गया है। किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है।