DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है जहां एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार गुलमर्ग में सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया है। जिसमें एक पोर्टर की मौत हो गयी है वही 4 जवान घायल हो गये हैं।
गुलमर्ग के नागिन इलाके में सेना की गाड़ी बोटपाथरी से आ रही थी तभी आतंकियों ने 18 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर हमला बोला। घटना में घायल जवानों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इलाके में सर्च अभियान जारी है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते एक हफ्ते में यह तीसरा आतंकी हमला है। जिसमें अब तक 8 लोगों की मौतें हो चुकी है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कश्मीर के डॉक्टर, MP के इंजीनियर और पंजाब-बिहार के 5 मजदूरों की जान गई थी। आतंकी हमले में मारे गए मजदूर केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इस घटना की जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। इस हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर भी अब सामने आ गयी है।