जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकी हमला: 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या, कई घायल

जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकी हमला: 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या, कई घायल

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है जहां एक बार फिर आतंकी हमले में टनल में काम कर रहे दो मजदूरों की जान चली गयी है। आतंकवादियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है वही कई मजदूर घायल हो गये हैं। 


मारे गये मजदूर दूसरे प्रदेश से मजदूरी करने के लिए आए जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में आए हुए थे। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर इलाके में सर्च अभियान चला रही है। घटना गांदेरबल जिले के गगनगीर इलाके की है जहां रविवार को आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला बोला। दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। कई लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है।


आतंकी हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर  सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पूर्व 16 अक्टूबर को भी जम्मू के शोपियां में गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी और आज रविवार को गांदेरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में निर्माणाधीन सुरंग में काम करने वाले मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है।